जगदलपुर। सुकमा के राजवाड़ा से माता की डोली रामाराम मंदिर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक श्री किरण देव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डोली जात्रा में विधि वत माता की पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री मनोज देव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बहुत संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।
विदित हो कि डोली यात्रा रामाराम मेले के एक दिन पहले डोली जात्रा होती है।रामाराम मेले आयोजन के पश्चात ही सुकमा मेला तत्पश्चात जिले में मेले का सिलसिला शुरू होता है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..