कोतवाली थाने के निरीक्षण में पहुंचे SP शलभ सिन्हा, कहा – नागरिकों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थान है कोतवाली, यहां पुलिसिंग भी हो उच्च कोटि की 

थाने में उपस्थित बल से जाना स्वास्थ्य व हालचाल, थाना स्टाफ को निर्बाध रुप से सप्ताहिक अवकाश देने के संबंध में दिया निर्देश

थाने के लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए भी दिए दिशा निर्देश

जगदलपुर। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से थाने की कार्यवाहियों में कौशलता लाने हेतु सतत् निर्देशित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली जगदलपुर में वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के सभी संधारित रिकार्ड व रजिस्टर के रख-रखाव का निरीक्षण कर अद्यतन रखने संबंधी दिशा निर्देश दिया गया। थाना में दर्ज लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन व मुलाहिजा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं आये हुए फरियादी को विशेष महत्व देते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से आश्वसित कर त्वरित निराकरण करने को कहा गया। माल खाना के निरीक्षण दौरान सभी प्रकार के जप्त माल तथा जप्तशुदा वाहनों को निर्धारित स्थान में थाना परिसर में व्यस्थित रखने कहा गया, थाना के साफ-सफाई पर नियमित रुप से ध्यान देने कहा गया। थाना के सभी स्टाफ को फालिंग कर थाना क्षेत्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी को बीटवार अपने-अपने बीटों में जाकर निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश की चेकिंग करना तथा जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराधों पर रोक लगाने अपने पास बीट नोट बुक रखने निर्देश दिया गया।

इस दौरान एसपी शलभ सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिले में थाना कोतवाली नागरिकों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थान है, अतः यहां पुलिसिंग भी उच्च कोटि की होनी चाहिए। ड्युटी के दौरान अच्छा पुलिस आचरण प्रदर्शित करने कहा गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य व हालचाल जाना गया है तथा सप्ताहिक अवकाश को निर्बाध रुप से जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर एवं थाना के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!