खेलछत्तीसगढ़बीजापुर

पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

41वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता पटना से मेडल जीतकर आए खिलाड़ियों को दी बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ

बीजापुर। पूर्वमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों से बीजापुर स्थित सांस्कृतिक मिनी ग्राउंड में मुलाकात की। हालही में हुए 41वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मेडल जीत कर आये खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियो ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के समक्ष नये खेल ग्राउंड और खेल सामग्री की मांग रखी। साथ ही बताया कि पिछले पाँच सालों में जिले के अधिकारियों ने खिलाड़ियों पर ध्यान न देने और बाहर खेलने जाने के लिए फंड न होने का हवाला देते रहे हैं। जिस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जल्द खेल सामग्री देने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश परतागिरी, युवा नेता अंशु गागड़ा व हेड कोच सोपान कर्णेवार भी उपस्थित रहे।

देखें वीडियो..

Back to top button
error: Content is protected !!