नशे का नाश करने बस्तर-पुलिस का ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’ अभियान जारी

Ro. No. :- 13171/10

24 व्यक्तियों पर कोटपा अधिनियम के तहत 5070 रूपये की कार्रवाई, नशा नहीं करने की दी गयी समझाइश

जगदलपुर। नशे का नाश करने बस्तर पुलिस लगातार युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। बस्तर पुलिस अक्षीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (आईपीएस) के नेतृत्व में शासन द्वारा मादक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए दिये निर्देश पर नशामुक्ति अभियान ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ प्रारंभ किया गया है।

इस कड़ी में आज समाज कल्याण विभाग, फुड एवं ड्रग विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण समिति के सदस्यों एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति के लिए शहर में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए 24 व्यक्ति पाये गये, जिन पर 5070 रूपये की कार्यवाही कोटपा अधिनियम के तहत की गयी है। बस्तर पुलिस ने अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करें और न करने दें। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का सहयोग कर शहर को नशा मुक्त बनाने में आम नागरिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!