वन और वन्य जीव संरक्षण के बारे में बता कर अपील की कि वनों और वन्यजीवों को बचाने सभी भागीदार बनें
बीजापुर। विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर आज 03 मार्च को इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर द्वारा संजय रौतिया सहायक संचालक बफर छेत्र एवं मनोज बघेल अधीक्षक कोर क्षेत्र, बीजापुर वनमंडल से उप वनमंडलाधिकारी देवेंद्र गोंड की उपस्थिति में विश्व वन्य जीव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संजय रौतिया द्वारा सभी बच्चों को बताया गया। इसके उपरांत विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन में आग ना लगे इसके लिए आवश्यक प्रयास, शिकार की रोकथाम, वृक्षों, वनस्पतियों, वन्य प्राणियों का मानव जीवन में महत्व, जैव विविधता, वन्य प्राणियों की पहचान, सापों की पहचान एवं सर्प दंश की प्राथमिक उपचार विषय पर बीजापुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए स्कूली-कॉलेज के विद्यार्थियों, वन अमले को चलचित्र एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर वन-वन्य जीव संरक्षण के बारे में बताया गया और सभी से यह अपील की कि वनों और वन्यजीवों को बचाने सभी भागीदार बने।
नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर के एम सूरज, मोइज अहमद एवं प्राणी संरक्षण कल्याण समिति दंतेवाड़ा के गणेश निषाद, अमित मिश्रा द्वारा प्रतुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थी एवम 30 वन कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेश फूलमाद्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में दीपक बघेल परिक्षेत्र अधिकारी बीजापुर बफर ने आभार प्रकट किया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..