RSS स्वयंसेवकों ने किया 40 यूनिट रक्तदान : वनांचल माधव सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ro. No. :- 13171/10

मेकॉज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी से हो रही थी समस्या, मरीजों की समस्या दूर करने संघ की पहल

जगदलपुर। वनांचन माधव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के आरएसएस स्वयंसेवको व गणमान्य लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया,वनाचंल सेवा समिति के सचिव तुलसी बघेल ने बताया कि समय समय पर माधव कल्याण सेवा समिति के द्वारा सेवा कार्य समाज हित मे किया जाता रहा है इसी तारतम्य में स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ने ब्लडबैंक में ब्लड की कमी होने से परेशानी को बताया था और रक्तदान की अपील किया गया था उक्त समस्या को देखते हुए मानव सेवा ही माधव सेवा है के कल्पना को साकार करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य वन मंत्री केदार कश्यप,राजबहादुर राणा ,समीर शुक्ला, तुलसी बघेल,विजय साहू,महावीर कश्यप,योगेश सिन्हा, ईश्वर तिवारी,प्रतीक लागू,अजय पटनायक,कुलन मौर्य, कमलेश तिवारी,नीलम कशयप एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!