जगदलपुर। 08 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष भी दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शंकर जी के मंदिर पर भक्तजन पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना कर सकेंगे। प्रतिवर्ष दलपत सागर के मध्य स्थित शंकर जी के मंदिर पर मोटर बोट के माध्यम से पहुंच भक्तगण भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना करते हैं। इस वर्ष विधायक जगदलपुर किरण देव के पहल पर प्रशासन के द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट चलाया जाएगा। हर वर्ष एक मोटर बोट के माध्यम से लोगों को दलपत सागर मध्य भगवान शंकर मंदिर ले जाया जाता था। जिससे भारी भीड़ हो जाती थी। जिसको ध्यान देते हुए विधायक श्री किरण देव ने प्रशासन से चर्चा कर इस वर्ष दो मोटर बोट चले जाने की संबंध में चर्चा किया। जिस पर प्रशासन के द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट के माध्यम से भक्तगणों को शंकर जी की पूजा अर्चना करने का लाभ मिलेगा। विधायक जगदलपुर की इस पहल पर भक्तजनों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!