छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागसोशल

बस्तर के 1120 तीर्थयात्री आस्था ट्रेन से अयोध्याधाम हुए रवाना

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने भगवा ध्वज लहरा कर ट्रेन को किया रवाना

जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, सुकमा के रामभक्त गये अयोध्याधाम तीर्थ को

जगदलपुर। पावन अयोध्या धाम के नवनिर्मित श्री राम मन्दिर में स्थापित प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने बस्तर अंचल के 1120 श्रद्धालु आज बुधवार को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुये। स्थानीय रेल्वे स्टेशन में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने भगवा ध्वज लहरा कर श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम ले जा रही विशेष ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान रेल्वे स्टेशन में उत्साह सहित भक्ति का वातावरण बना रहा, जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे। अयोध्याधाम जाने वाले समस्त श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, तिलक लगा कर उन्हें विशेष ट्रेन में बैठाया गया व लड्डुओं से मुंह मीठा कराया गया। प्रतिकात्मक रूप में अयोध्याधाम तीर्थ जाने वाली बुजुर्ग दंपति का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पैर धुलाया व पुष्प माला पहना कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

आस्था स्पेशल ट्रेन में बस्तर अंचल के जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व सुकमा के रामभक्त अयोध्याधाम रवाना हुये। इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने अयोध्याधाम जा रहे तीर्थ यात्रियों को बधाई,शुभकामनायें देते हुये सभी पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद सदैव बने रहने की कामना की। श्री देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां की जनता को शासकीय खर्च पर प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराने व्यवस्था की गयी है। श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ से अयोध्या ले जाने के साथ-साथ वहां ठहरने ,मंदिर दर्शन करने के साथ नाश्ते भोजन की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन में टूर एक्सपर्ट सुरक्षाकर्मी चिकित्सकों का दल साथ भेजा जा रहा है।

इस मौके पर चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ,बस्तर सांसद प्रत्याशी श्री महेश कश्यप ,पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप , श्री श्रीनिवास राव मद्दी,बैदूराम कश्यप ,लच्छुराम कश्यप ,जिला अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी ,श्री विद्याशरण तिवारी ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,रामाश्रय सिंह ,योगेंद्र पांडे ,राजपाल कसेर ,आरेंद्र सिंह,मनोहर दत्त तिवारी ,आलोक अवस्थी,श्रीनिवास मिश्रा,बी जय राम ,नरेंद्र पाणिग्रही ,संग्राम सिंह राणा सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!