‘नारी शक्ति वंदन’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए चित्रकोट विधायक विनायक गोयल

जगदलपुर। तोकापाल में आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल और प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उदबोधन को सुना। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश भर में 19000 से ज्यादा जगह और करोड़ों महिलाओं को वर्चुअली संबोधित किया।

तोकापाल के देवतुल्य परिवारजनों के स्नेह से मन प्रफुल्लित है, आप सभी का स्वागत के लिए आभार विनायक गोयल ने अपने उदबोधन में सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में मंडल के चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य श्री रैतू राम बघेल, पिछड़ा वर्ग मौर्चा जिला अध्यक्ष लछिन यादव, रितेश जोशी, सोमारू कश्यप,सुभाष कश्यप, जलन कश्यप, मेघराज ठाकुर, दिनदयाल मौर्य,पदमनी कश्यप, शान्ति नाग, बसंती कश्यप, मिता मुखर्जी, एवं बड़ी संख्या में समुह के माता बहनें व समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं देवतुल्य जनता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!