शहर में जल भराव की समस्या से मिलेगी जल्द निजात – किरण देव

जगदलपुर। विधायक किरण देव ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में करोड़ों के विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया । 15वें वित्त आयोग से शहर की जल भराव समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से विधायक श्री किरण देव के पहल पर शहर के विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई । जिसका आज विधिवत भूमिपूजन किया गया है । जिसमें शहीद पार्क चौक में चंद्रशेखर आजाद वार्ड में नाला निर्माण लागत 199 .11 लाख ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में शहीद पार्क चौक मे पुलिया व नाला निर्माण 124.53 लाख ,बंगीय समाज भवन में महेंद्र कर्मा वार्ड में नाला निर्माण लागत 21 लाख ,महारानी वार्ड में नाला निर्माण लागत लगभग 68 लाख ,मदन मोहन मालवीय वार्ड में नाला निर्माण लागत 61.79 लाख,रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में नाला निर्माण 18.7 लाख ,अंबेडकर वार्ड में नाला निर्माण 27.70 लाख ,बलिराम कश्यप वार्ड में नाला निर्माण 49.96 लाख ,अनुकूल देव में नाला निर्माण लागत लगभग 41 लाख ,सुंदरलाल शर्मा वार्ड में नाला निर्माण 11.96 लाख ,सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में नाला निर्माण 40.53 लाख ,गांधीनगर वार्ड में नाला निर्माण 49.55 लाख ,रमैया वार्ड में नाला निर्माण 109.97 लाख ,अटल बिहारी वाजपेई वार्ड में नाला निर्माण 33.76 लाख ,एवं दलपत सागर वार्ड में नाला निर्माण 65.50 लाख जिसकी कुल लागत 912.42 लाख रुपए के नाला निर्माण एवं विधायक निधि से विजय वार्ड में सीसी सड़क के लिए 16.26 लाख ,विजय वार्ड के समूद चौक के पास शेड निर्माण लागत 04 लाख ,विवेकानंद वार्ड में बीटी सड़क निर्माण के लिए लागत 8.66 लाख ,विजय वार्ड में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 12 लाख ,बस्तर विकास प्राधिकरण के लिए विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य 13 लाख रुपए से कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक श्री किरण देव ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या बारिश के दौरान वार्डों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती रही है ,उस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद ही इस कार्ययोजना पर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन से 912 लाख की स्वीकृति प्रदान कराया गया ,जिसका आज विधिवत भूमि पूजन किया जा रहा है ,सभी कार्य अपने तय सीमा में पूरे किए जाने का निर्देश देते हुए श्री देव ने कहा बारिश के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती थी नालों के निर्माण से जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा । शहर विकास में किसी भी प्रकार के राशि की कमी नहीं होगी जगदलपुर शहर का चौमुखी विकास होगा । विकास को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ,विकास की गति नहीं रुकेगी । हमारी जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश एवं देश का चौमुखी विकास हो रहा है । हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास में लगातार अग्रसर है। हमने संवारा है हम ही सवारेंगे की चरितार्थ पर अमल करते हुए लगातार विकास कार्य हो रहे हैं । जिस कड़ी में आज शहर के विभिन्न वार्डों के लिए 912 लाख रुपए की राशि से नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। वही महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा नालों के निर्माण से शहर में जल भराव की समस्याओं से निजात मिलेगा । जनता की बरसों पुरानी समस्या रही है जल भराव की उसे समस्या का समाधान हो रहा है । नेता प्रतिपक्ष श्री संजय पांडे ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है जहां करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है जिसके लिए विधायक श्री किरण देव जी का सहृदय धन्यवाद विकास कार्य लगातार चलता रहेगा। शहर में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नाला निर्माण करना बहुत ही आवश्यक था जिस पर विधायक श्री किरण देव ने पहल करते हुए नाला निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राशन नवीनीकरण कार्ड ,राशन कार्ड धारकों को विधायक श्री किरण देव जी के द्वारा वितरित किया गया।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!