विगत लोकसभा चुनाव के पहले नक्सली ब्लास्ट में शहीद हुए थे तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी
जगदलपुर। पिछली लोकसभा चुनाव के पहले दंतेवाड़ा में नक्सल ब्लास्ट में शहीद हुए तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की पंचम पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। जहां स्व. भीमा मंडावी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पितकर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान ब्लास्ट में उनके साथ शहीद हुए जवान छगन कुलदीप, रामलाल ओयामी, दंतेश्वर मौर्य, सोमडु राम को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता गदापाल पहुंचे थे। एहतियात के तौर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये थे। इस दौरान दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी भीमा मंडावी, उनके पिता लिंगाराम मंडावी व परिजनों समेत ग्रामवासी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहीदों को स्मरण कर श्रध्दाजंलि अर्पित की।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..