वन वे हटेगा : स्टेट बैंक रोड व सर्किट हाउस रोड से हटेगा वन वे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के निर्देश पर महापौर व पार्षदों ने कलेक्टर, एसपी से की मुलाकात, आमजन व व्यापरियों को हो रही परेशानियों पर की विस्तार से चर्चा

दोनों मार्गों से वन वे व्यवस्था समाप्त करने कहा, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जतायी सहमति

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर किरण देव के निर्देश पर गुरूवार को महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद संजय पाण्डेय, यशवर्धन राव, भारती श्रीवास्तव व आलोक अवस्थी ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर विजय दयाराम एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा से स्टेट बैंक रोड व सर्किट हाउस रोड में वन वे की व्यवस्था समाप्त करने के संबंध में चर्चा की और लोगों सहित क्षेत्र के व्यापारियों को हो रही असुविधाओं के विषय में बात की। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने दोनों मार्ग में वन वे समाप्त करने सहमति जतायी है। स्टेट बैंक रोड व सर्किट हाउस रोड से वन वे व्यवस्था हटायी जायेगी।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने प्रयोग के तौर पर 2 मई से स्टेट बैंक रोड व सर्किट हाउस रोड को वन वे किया गया था। दोनों मार्ग में पांच चौराहे होने के कारण वन वे का प्रयोग बाधित हो रहा था व लोगों सहित क्षेत्र के व्यापारियों को लगातार परेशानी हो रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव ने महापौर सफीरा साहू एवं भाजपा पार्षदों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करने निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में शहर की भौगोलिक स्थिति, दोनों मार्ग में चौराहे, वन वे के कारण लगातार लग रहे जाम व लोगों सहित व्यापारियों को होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही दोनों मार्गों में वन वे की व्यवस्था अविलंब समाप्त करने कहा। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने स्टेट बैंक रोड व सर्किट हाउस रोड में वन वे की व्यवस्था समाप्त करने सहमति व्यक्त की है और दोनों प्रमुख मार्ग से वन वे व्यवस्था अविलंब हटायी जायेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!