बस्तर में प्लास्टिक सामग्रियों के रिसाइकल परियोजना को समझने और अन्य जिलों में समान परियोजनाओं को लागू करने की संभावनाओं का पता लगाने का किया प्रयास
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की एमडी श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पंचायत निदेशक श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बुरूँद सेमरा में स्थित मटेरियल रिसाइकल फेसेलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बस्तर में प्लास्टिक सामग्रियों के रिसाइकल परियोजना को समझने और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में समान परियोजनाओं को लागू करने की संभावनाओं का पता लगाने का प्रयास किया। दोनों अधिकारियों को एमआरएफ सेंटर में कचरा कलेक्शन, कचरा को अलग करने के साथ ही संस्था में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।
अधिकारियों ने संस्था में काम करने वाले सफाई मित्रों के साथ बातचीत की, एमआरएफ सेंटर में उनके काम और एमआरएफ सेंटर के खुलने से उनके जीवन में आए बदलाव पर भी चर्चा की। उन्होंने बस्तर की रिसाइकल सेंटर की योजना पर आधारित कार्यशाला का एक राज्य स्तर पर एसबीएम कार्यशाला आयोजित करने में रुचि व्यक्त की। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, जनपद जगदलपुर के सीईओ अमित भाटिया, जनपद और एसबीएम टीम उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..