

Ro. No.: 13171/10
बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के दौरान आज बस्तर विधानसभा क्षेत्र के किंजोली शासकीय प्राथमिक शाला, संकुल केंद्र किंजोली, विकासखंड वकावण्ड़ में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जहां वोटिंग के दौरान समयावधि की समाप्ति के बाद भी सैकड़ों की संख्या में मतदाता अपने मत का महत्व समझते हुए कतार में लगे रहे। साथ ही मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा किंतु समय समाप्त होने की वजह से कुछ मतदाताओं को वापस लौटना भी पड़ा।
गौरतलब है कि बस्तर विधानसभा के मतदाता शाम 5 बजे के बाद भी लोकतंत्र के पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने सुबह से ही कतार पर बने रहे। बता दें कि बस्तर विधानसभा के किंजोली प्राथमिक शाला में दो बूथ हैं। जिसमें से शाम के पांच बजे तक बूथ क्रमांक 130 में कुल 997 मतदाताओं में से 703 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया व 117 मतदाता कतार में लगे हैं। साथ ही बूथ क्रमांक 131 में कुल 1164 मतदाता हैं, जिसमें से 870 मतदान हो चुके थे। वहीं 108 मतदाता अपने मत के प्रयोग हेतु कतारबद्ध रहे। चुनाव सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मतदाता अब जागरूक हो चुके हैं, जिससे कि किंजोली के इन दोनों बूथों पर लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होगा व मतदान प्रक्रिया की समाप्ति शाम 7-8 बजे तक सम्पन्न हो पायेगी।