सिर्फ पौधे ना लगाएं उन्हें सहेजें भी – कुलसचिव अभिषेक बाजपेयी

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कालीपुर स्थित कैंपस में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अभिषेक बाजपेयी ने कहा कि सिर्फ पौधे ना लगाएं उन्हेें सहेजें भी, उनकी रक्षा भी करें। पौधरोपण का कार्यक्रम ऐसा तय किया जाए कि पौधे के पेड़ बनने तक उसकी रक्षा की जाए। यह सभी का दायित्व होना चाहिए। पर्यावरण सभी के लिए है इसलिए इसमें सभी का योगदान होना चाहिए। इस दौरान आम, अमरुद, काजू, नीम जैसे विविध पौधे लगाते हुए उपस्थित शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारी और छात्रों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर कुलसचिव श्री अभिषेक बाजपेयी, सहायक कुलसचिव श्री देव चरण गावड़े, श्री केआर ठाकुर, ग्रंथपाल डॉ. संजय डोंगरे, डॉ. निलेश तिवारी, डॉ. भूपेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. रानी मैथ्यू आदि मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!