ट्री-मेन संपत झा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मिथिलांचल में किया वृक्षारोपण

दरभंगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर नवयुवक कला परिषद द्वारा बाबू साहेब कॉलोनी कबिलपुर लहरिया सराय में चंदन, टिकोमा, बरगद गुलमोहर जामुन के पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्री भाग्य नारायण झा, मुख्यअथिति पर्यावरणविद संपत झा थे एवं नवयुवक कला परिषद से योगानंद झा उर्फ बच्चा बाबू, मणिकांत झा, शशिकांत झा, रामकुमार झा, आकाश कुमार, रौशन कुमार झा, सुभाष चंद झा, नितेश कुमार झा, प्रदीप कुमार झा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

पौधरोपण के बाद नवयुवक परिषद के सदस्यों द्वारा पौधे में ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। साथ ही पौधरोपण के बाद नवयुवक परिषद के सदस्यों ने स्वल्पाहार का आयोजन करते हुए बैठक आयोजित किया। युवाओं द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं भीषण गर्मी की वजह घटते वृक्ष को बताते आगामी बारिश में पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक पौधरोपण जनजागरण करने पर जल्द ही बैठक कर कार्यक्रम बनाने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!