जगदलपुर। आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, जिला-बस्तर अन्तर्गत संस्थाएं-बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) के 11 अनियमित पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सेवा लिया जाना है। जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://bastar.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार 14 जून 2024 तक सुबह 10:30 से शाम 05 बजे तक कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी बादल आसना जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। जिसके तहत भाषा संकाय सहायक अतिथि शिक्षक गोंडी,भतरी एवं धुरवी के लिए 18 जून,अतिथि शिक्षक भरतनाट्यम,संगतकार तबला एवं संगतकार मृदंगम हेतु 19 जून,अतिथि शिक्षक थियेटर एवं चित्रकला हेतु 20 जून और अतिथि शिक्षक योग,आवासीय प्रभारी एवं भृत्य के लिए 21 जून 2024 प्रातः साढ़े 10 बजे से कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी बादल आसना जगदलपुर में वॉक-इन-इंटरव्यू होगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..