छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

जगदलपुर में तीन दिन के लिये आयोजित किया जा रहा आयुष्मान कार्ड महाअभियान

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जगदलपुर नगर निगम के समस्त वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय महाअभियान की शुरुआत हुई। शहर के 48 वार्डो में आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर लगाकर छूटे हुयें हितग्राहियों का कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के 48 वार्डो में अलग-अलग भवनों में शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान कार्ड शिविर 16 एवं 17 जून 2024 को किया जायेगा। नगर निगम के जमप्रतिनिधि व कर्मचारियों के द्वारा महाअभियान का वार्डो में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। महाअभियान के दौरान नगर निगम जगदलपुर के समस्त वार्डों में शिविर लगाकर छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए तथा बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आमजन से अपील की जाती है कि महाअभियान के दौरान अपने और अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन से सम्पर्क करें।

Back to top button
error: Content is protected !!