अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकाधिक लोगों से योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागी बनने प्रशासन ने किया आग्रह

जगदलपुर। जिले में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक किरण देव होंगे। कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में आपसी समन्वय से योग कार्यक्रम को करवाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत जिले में योग संबंधी आवश्यक तैयारी आयुष विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से करने हेतु निर्देश्ति किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम सुबह 7 से 8 बजे तक चलने वाले मुख्य योग कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत श्रीमती वेदवती कश्यप एवं सभापति नगर पालिक निगम श्रीमती कविता साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित है। उक्त अवसर पर अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं सहित गणमान्य नागरिकों को उपस्थित होकर योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!