गांव, गरीब और किसानों के हित मे सरकार ने लिये बड़े फैसले, क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता

जगदलपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के मांदलापल, सिवनी व सोनारपाल में 10.97 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनते ही फिर के एक बार छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर लौट आया है, राज्य में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार ने महिलाओं, किसानों व गरीबों के लिए कई बड़े फैसले लिए ओर अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा किया। पूर्व कांग्रेस सरकार ने केवल घोटाले किये विकास कार्य को रोकने का काम किया।

10 ग्राम पंचायतों के लिए 10.97 करोड़ का हुआ भूमिपूजन

बस्तर विकास खण्ड के मांदलापल में पल में माता मंदिर के पास 2 मी.. पुलिया 4.5 लाख,किवरामुंडा-रेंगाबेडा मार्ग में पुल 4.5 लाख,गुमगा से नवापारा तक 2 पुल 9.00 लाख, कावड़गांव पनिका समाज भवन 5.0 लाख, चेराकुर रंगमंच निर्माण 3.50 लाख, पाथरी कोदई गुड़ी माता मन्दिर निर्माण 5.00 लाख, सिवनी में एनीकट तटरक्षन का कार्य 752.21 लाख, छोटा अलनार माता गुड़ी मार्ग में 3 मी पुल निर्माण 6.5 लाख,चमिया रंगमंच निर्माण 3.5 लाख, सोनारपाल मा. शाला से चपका सड़क पुलिया सहित 296.07 लाख, सोनारपाल पुजारी पारा में सामुदायिक भवन 5.0 लाख, तारागांव आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण 3.00 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कशयप,निर्देश दीवान,कुलेश्वर कशयप,उमाकांत कश्यप, विजय पांडेय,खितेश मोर्य,प्रवीण सांखला,लुदर सेठिया,खगेश्वर कश्यप, रघुनाथ कशयप, फकीर कश्यप सहित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!