छत्तीसगढ़
नक्सलियों की एक और कायराना करतूत, खेत के मेड़ पर लगे आईईडी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत


Ro. No.: 13171/10
सुकमा। जिले के चिंतलनार इलाके से एक और नक्सल आईईडी ब्लास्ट के घटना की जानकारी मिली है। जहां नक्सलियों के लगाए आईईडी के ब्लास्ट से एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है। चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके के खेत के मेड़ में यह घटना घटी है।
बता दें कि मतदान के संपन्न होने के बाद मतदान पार्टी को निशाना बनाने नक्सली तरह-तरह के हथकण्ड़े अपना रहे हेैं। इसी तरह एक कायराना हरकत सुकमा में नक्सलियों द्वारा की गयी है। जहां सुकमा के चिंतलनार क्षेत्र के तिम्मापुरम के पास मतदान दल को निशाना बनाने के उद्देश्य से खेत के मेड़ पर लगाये गये आईईडी के चपेट में एक वृध्द ग्रामीण आ गया। जिससे की उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने घटना की पुष्टी की।