जगदलपुर। सोशल मीडिया में जारी एक बयान में पुलिस उप महानिरीक्षक दक्षिण बस्तर रतनलाल डांगी ने कहा कि बस्तर मे कल हुए चुनाव के समय जितना सक्रिय प्रत्याशी, मतदाता, प्रशासन व सुरक्षाबल थे, उससे कई अधिक हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथी थे। जो ऐसे-ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों मे पहुंच कर रिपोर्टिंग करके देश के हर क्षेत्र के लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत करा रहे थे। वो तब के हालात हैं जब माओवादियों ने नीलावाया (दंतेवाड़ा) मे एक मीडिया के साथी की यह जानते हुए जानबूझ कर हत्या कर दी थी कि वो मीडियाकर्मी हैं। उनका मकसद केवल दहशत पैदा करके चौथे स्तम्भ से अपनी मनमानी खबरें छपवा सके।
उन्होंने मीडिया कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे हालात में भी इतनी दहशत की परवाह किए बिना जान की चिंता किए बिना बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर व कांकेर के अंदरूनी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों तक पहुंच कर वस्तुस्थिति से देश दुनिया को अवगत करा रहे थे।उनके इस हौसले ने माओवादियों को संदेश दिया कि भारत का मीडिया लोकतंत्र का प्रहरी है। वो किसी अधिनायक या दूसरी एजेंसी के हाथ की कठपुतली नहीं है। चाहे कर्तव्य के दौरान उनकी जान भी चली जाए तो भी वो ऐसे बलिदान को तैयार हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
239235 586197I like this website very much, Its a rattling nice place to read and get info . 334982
458794 335951I like this internet internet site quite much, Its a actually good billet to read and obtain info . 233802
121499 992630Outstanding post, I conceive men and women ought to larn a great deal from this web website its truly user genial . 67027