आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की समस्याओं का समाधान करने होगा प्रयास – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव

बस्तर संभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की समस्याओं से अवगत हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव

जगदलपुर। बस्तर संभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने आज मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव से विधायक कार्यालय में मुलाकात कर अपनी मांगो को विधायक जी के समक्ष रख अपनी समस्या से अवगत कराया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संध के नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष कुमारी भगवती कश्यप ने विधायक श्री किरण देव से मुलाकात किया।

विधायक श्री किरण देव ने नव नियुक्त संभागीय अध्यक्ष कुमारी भगवती कश्यप को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की समस्या को संबंधित विभाग के मंत्री जी से चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रुपसिंह मंडावी, पांच जिला के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में महिला बहनें उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!