जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर षहर में घटित अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु शहर के आउटर काॅर्डन में स्थित आवासीय काॅलोनी के नागरिकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। इस संपर्क के दौरान नागरिकों से अपील की जा रही हैं कि बाह्य व्यक्ति के प्रवेश पर नियंत्रण रखने हेतु काॅलोनियों में जनसहयोग से सुरक्षा के समुचित प्रबंध किया जावे, सिक्युरिटी गार्ड की पहचान कर ही काॅलोनियों में गार्ड व्यवस्था की जावे एवं सीसीटीव्ही के माध्यम से निगरानी तंत्र मजबुत किया जावे। पुलिस द्वारा षहर में बाह्य व्यक्तियों (फेरी, डेरा वाले) के प्रवेश को रोकने हेतु मुसाफिर रजिस्टर को अद्यतन करने के साथ-साथ ऐसे क्षेत्रों पर सीसीटीव्ही लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उचित विधिक कार्यवाही भी की जा रही हैं। पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुश्कर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू एवं थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी का जायजा लेकर वहाँ के नागरिकों से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान नागरिकों को अपराध से बचने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जागरूक किया गया साथ ही नये कानून में दी गई सुविधाओं से अवगत कराते हुए पुलिस मित्र बनने हेतु अपील की गई। अपराध के नियंत्रण में जागरूकता कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। इसी दृष्टिकोण से बस्तर पुलिस द्वारा लगातार विधिक कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम संचालित की जा रही है जो भविश्य में भी अनवरत जारी रहेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!