‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने किया पौधारोपण

भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से की अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण के लिए भरपूर प्रयास करने की अपील

बीजापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद देश भर लोग पौधारोपण अभियान चला कर पेड़ लगाने पर ज़ोर दे रहे हैं। इस कड़ी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजापुर नगर में स्थित भगवान चिकटराज मंदिर के प्रांगण में पौधा रोपण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण के लिए भरपूर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस अभियान को लेकर बीजापुर सहित समस्त प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने की अपील भी की।

पौधे रोपण के इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखलाल पुजारी, घासी राम नाग, संजय लुंकड़, मांगू हेमला, अजय सिंह, नंदकिशोर राणा, भाजयुमो नेता फूलचंद गागड़ा, मथियास कुजूर, अशोक राव, शेखर जुमार, अमित राव, मिथिलेश नाग, नीता शाह मंडावी, सुरेश परतागिरी, जितेंद्र लेकम, पूजा पोंदी, के.जी. सुधाकर, हरीश बेलसरिया, दीपेश कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!