यातायात नियमों का उल्लंघन अब बस्तरवासियों को पड़ेगा महंगा : बस्तर पुलिस को मिला नया इंटरसेप्टर वाहन, कई खूबियों से लैस यह वाहन हाईवे में स्पीड चलते गाडियों पर कार्यवाही के लिए हुआ तैनात

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जगदलपुर। बस्तर में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नवीन इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से रवाना किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा आबंटित इंटरसेप्टर वाहन विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इंटरसेप्टर वाहन 360 डिग्री निगरानी हेतु सर्विलेंस कैमरे लगे हैं। वाहन में स्पीड रडार गन लगा हुआ है, जो 500 मीटर दूर से आ रही गाड़ी की ओवर स्पीड को रीड कर लेगी। वाहन में ब्रिथ एनलाइजर लगा हुआ है, जिससे नशे में वाहन चलाने वालों की जाँच हो सकेगी। प्रकाश तीव्रता मापने हेतु यंत्र जिससे गाड़ी में लगवाये गये हाई पावर लाइट को मापा जा सकेगा। ब्लैक फ़िल्म के जाँच हेतु ग्लास पारदर्शिता यंत्र, ध्वनि मापक यंत्र जिससे डीजे या गाड़ियों में लगे प्रेशर हॉर्न या मॉडिफाइड साइलेंसर के साउंड लेवल की जाँच की जा सकेगी।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करने एवं सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत इंटरसेप्टर वाहन उपयोगी रहेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, यातायात डीएसपी संतोष जैन, डीएसपी नासिर बाठी, डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय, डीएसपी दीपमाला कुर्रे, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!