जगदलपुर। प्रदेश के वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने बुधवार को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भानपुरी फरसागुड़ा व खंडसरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर केदार कश्यप ने कहा कि विगत छः माह में राज्य सरकार ने किसानों एवं आम लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लाभांवित किया जा रहा है। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करने का निर्णय लेकर खरीदी की। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का शुद्ध पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया है और साथ ही प्रति मानक बोरा पर 1500 रुपए बढ़कर 5500 रुपए में तेंदू पत्ता का खरीदी किया है और जिसका भुगतान ग्रामीणों को नगद किया जा रहा।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि विकास और विश्वास को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ आम आदमी की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। शासन द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप बच्चों को पढ़नेे के लिए स्कूल, आश्रम छात्रावास खोले जा रहे है। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत तहत् बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप खोलकर, कैंप के आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के साथ अधोसंरचना का भी विकास किया जा रहा है। वहीं बिजली पानी के सुविधा के साथ साथ खाद्यान, सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी वर्गों के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभांवित करना है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित महतारियों से चर्चा करते हुए महतारी वंदन योजना के बारे में पूछा और योजनांतर्गत मिलने वाली राशि की जानकारी ली । इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष बस्तर श्रीमती टिकेश्वरी मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, भानपुरी मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल,विजय पाण्डेय, खितेश मौर्य, हरदेव बघेल, मनीराम बघेल, तिरसिंह बघेल, नड़गी पटेल, बालनाथ एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!