छत्तीसगढ़

नक्सल आईईडी ब्लास्ट में ड्राईवर समेत 6 जवान घायल, मतदान सम्पन्न करवा कर लौट रहे जवानों के वाहन को बनाया निशाना

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करवा कर लौट रहे जवानों की वाहन को बीजापुर भोपालपटनम राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोड़ेपाल के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 12 नवम्बर को सम्पन्न हुआ, इस चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।

ज्ञात हो कि भोपालपटनम क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न करवा कर लौट रहे बीएसएफ 414 बटालियन के जवानों की ट्रक को बीजापुर भोपालपटनम एनएच पर स्थित कोड़ेपाल के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन उड़ा दिया। घटना तकरीबन 9 बजे की बतायी जा रही है। इस घटना में बीएसएफ के चार जवान, एक डीआरजी का जवान और वाहन चालक सहित 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है, घायलों में एक सहा. उप निरीक्षक नरेश सिंह, कांस्टेबल भगवान सिंह, निरंजन सिंह, आलोक सिंह, जिला बल के गणपति वासम और वाहन का ड्राइवर शामिल है। घायलों का बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है व गम्भीर रूप से घायलों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से बीजापुर भोपालपटनम मार्ग को कुछ समय के लिए बन्द कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की।

Back to top button
error: Content is protected !!