जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर विषयों में अध्यापन कार्य के लिए अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) व्याख्याता के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अध्यापन हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण स्नातक एवं स्नातकोत्तर में पाठ्यक्रम के विषयों में अध्यन एवं अध्यापन कार्य के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 30.07.2024 को सायं 05.00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा सीधे जमा कर कार्यालय से पावती प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया ”अतिथि व्याख्याता नीति–2024” के परिपालन में किया जाएगा।
देखें नोटिफिकेशन पीडीएफ..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..