बेलगाम हुए नक्सली, 7 वाहनों में आगजनी के बाद की सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की हत्या


Ro. No.: 13171/10
सुकमा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सली प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां माओवादियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों में आगजनी भी की है।
बता दें कि इस्पात नगरी के बहुचर्चित लोकप्रिय कांट्रेक्टर साहू एण्ड कुलकर्णी एसोसिएट के संचालक स्टील कालोनी नेहरू नगर निवासी हरिशंकर साहू 48 साल को नक्सलियों ने सुकमा में गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत सुकमा के अन्दर के इलाके में सडक निर्माण कार्य चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल इलाके के मिसमा कैम्प के पास चिचोरगुड़ा में सड़क निर्माण में लगे पीएमजीएसवाय के ठेकेदार हरिशंकर साहू की नक्सलियों ने हत्या कर दी। साथ ही सड़क निर्माण में लगी 7 वाहनों को नक्सलियों ने फूंक डाला।