बीते 08-10 दिनों से लगातार हो रही बारिश और एनएमडीसी माइनिंग एरिया के डैम टूटने के बाद किरंदुल क्षेत्र के हालात हुए थे चिंताजनक

दंतेवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक स्वभावत: सेवा कार्य पहले से करते रहे हैं। संघ स्थापना के समय से ही डॉ. बलिराम केशव हेडगेवार के मूल सिद्धांत में सेवा के बीज हैं। जहां-जहां समाज सेवा की जरूरत है, वहां-वहां काम करना है, इसलिए जगह-जगह संघ के स्वयंसेवक अपनी-अपनी बुद्धि, शक्ति और क्षमता के अनुसार यथासंभव सेवा कार्य कर रहे हैं।

इसी का एक उदाहरण दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर में देखने को मिला, जहां लगभग 120 की संख्या में स्वयंसेवक एकत्रित होकर किरंदुल नगर में बाढ़ पीड़ितों की हृदय विदारक परिस्थितियों को ठीक करने का प्रयास रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। राहत कार्य में सहायता के रूप में लोगों के घरों में घुसे मलवे को निकाला गया और उनके घरों को व्यवस्थित करने का एक सराहनीय प्रयास स्वयंसेवकों ने किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!