छत्तीसगढ़शिक्षा

पोंदुम एवं मेटापाल के स्कूलों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंदुम एवं मेटापाल का निरीक्षण किया गया। संस्था में शिक्षकों से चर्चा की गई, दैनिक डायरी को निरंतर रखने एवं नोट्स बनवाने निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों व शिक्षकों को गाइड का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि भविष्य में गाइड का इस्तेमाल करते पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। मेटापाल की स्कूल में बच्चों की संख्या कम मिली। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई।

छात्रों की कम उपस्थिति का कारण शिक्षकों ने बताया कि छात्रावास के बच्चे छुट्टियों में गए थे, अधिकांश बच्चों की वापसी नहीं हुई है। ऐसे में इस संबंध में अधीक्षकों से जानकारी लिए जाने की बात जिला शिक्षा अधिकारी श्री झा ने कही। अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम पूरा करने एवं प्रतिदिन अंतिम कालखंड के बाद शैक्षणिक समीक्षा करने के भी निर्देश उन्होंने प्राचार्यों को दिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!