सुकमा। जिले से नक्सल उत्पात की एक और घटना की खबर मिल रही है। जहां नक्सलियों द्वारा दो पिकअप वाहनों में आगजनी की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार इंजरम भेज्जी के बीच गोरखा के पास नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। भेज्जी से इंजरम लौटते वक्त सड़क पर वाहन रोक कर आगजनी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीआरपीएफ एवं पुलिस के अधिकारी पहुँच चुके हैं।
बता दें कि कल ही नक्सलियों द्वारा जिले में उत्पात मचाते हुए सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों को फूंक दिया था। साथ ही निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद आज लगातार दूसरे दिन भी जिले में 2 वाहनों को सड़क पर रोककर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। घटना में कोई अन्य हताहत की जानकारी नहीं मिली है। निरंतर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बावजूद भी नक्सलियों में कोई कौफ नज़र नहीं आ रहा।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
[url=https://streamhub.shop/nakrutka-zriteley-twitch/]Накрутка зрителей Twitch[/url]
[url=https://streamhub.world/]Boost Twitch Kick Viewers[/url]