छत्तीसगढ़

महिला सिलाई कोर्स निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण 18 नवंबर से

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिले की बेरोजगार महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक मिलेगा। प्रशिक्षण अवधि 30 दिनों की होगी। जिले की बेरोजगार महिलाएं जो पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण हों या इससे अधिक योग्यता धारक हों जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हों, यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा महिला सिलाई के विभिन्न गुर सिखाए जाएंगे।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा कुशलता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर आत्मनिर्भरर बनाने हेतु स्थानीय बैंकों द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापना हेतु वित्त पोषण भी किया जा सकेगा। दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के इच्छुक महिलाएं तत्काल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मांझीपदर रेल्वेस्टेशन रोड़ दंतेवाड़ा कार्यालय में अपना नाम पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशन राजेश कुमार निमवाल के मोबाईल 95166247951, 260761182 पर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!