स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता का संचार कर अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए किया प्रोत्साहित 

जगदलपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 188 बटालियन के०रि०पु० बल पुसपालघाट (बस्तर) द्वारा भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटा0 के मार्गदर्शन में आज “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत बाईक तथा पैदल रैली निकाली गई।

रैली के दौरान स्कूली बच्चो एवं ग्रामीणो के बीच जागरूकता का संचार किया गया तथा अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तिरंगा रैली में बच्चो व ग्रामीणों
ने बढ चढ कर हिस्सा लिया बच्चो एवं गग्रामिणो का उत्साह देखते ही बन रहा था। “हर घर तिरंगा ” अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढाना है।

इस अवसर पर श्री बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट ने आजादी की दास्तान के साथ तिरंगे के महत्व को बताया। आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है। तिरंगे की गरिमा को हमेशा बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर रतेगा हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं हाई स्कूल व मिडिल स्कूल के अध्यापकगण, 188 सीआरपीएफ के निरीक्षक प्रवीण कुमार, निरीक्षक पवन दुबे व निरीक्षक सुधीर कुमार और जवानो के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
रैली के उपरांत ग्रामीणो व स्कूली बच्चो को तिरंगा वितरित किया गया तथा ग्रामीणो को अपने घरो पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!