छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागसोशल

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मंत्री केदार कश्यप ने किया उनका पुण्य स्मरण, सोशल मीडिया पर साझा की यादगार तस्वीरें..

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सोशल मीडिया पर साझा की कुछ पुरानी और यादगार तस्वीरें..

कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करते हुए सरलता की पराकाष्ठा को दर्शाती स्व. अटल जी की तस्वीर

जगदलपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मंत्री केदार कश्यप ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्व. अटल जी कुछ पुरानी और यादगार तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए मंत्री केदार कश्यप जी ने बताया कि पूर्व सांसद व बस्तर के विकास पुरुष स्व. बलिराम कश्यप जी के आग्रह पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी बस्तर प्रवास पर सोनारपाल आए। इस दौरान उन्होंने अपनी सरलता का परिचय देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।

मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें..

स्मृति शेष….अटल जी

आज श्रद्धेय अटल जी के पुण्यतिथि है इस अवसर पर उनके बस्तर प्रवास की कुछ यादगार तस्वीरे साझा कर रहा हूँ लगभग 40 वर्ष पूर्व पिता स्वर्गीय बलीराम कश्यप जी के आग्रह पर उनका बस्तर के सोनारपाल में आगमन हुआ था यहां उन्होनें बड़ी ही सहजता एवं सरलता के साथ जमीन पर बैठ कर अपने संगठन के सहयोगियों के साथ भोजन किया। भोजन पश्चात परिवारजनों को हाथ जोड़कर उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि बस्तर प्रवास का यह स्वादिष्ट भोजन हमेशा याद रहेगा। उन्हें पुण्य तिथि पर सादर नमन व स्मरण….!
#AtalBihariVajpayeeJi

Back to top button
error: Content is protected !!