बस्तर सांसद महेश कश्यप ने ली पत्रवार्ता, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के प्रति जताया आभार
बस्तर में रेल सुविधाओं के लिये भाजपा संकल्पित है – महेश कश्यप
जगदलपुर। बस्तर की मुद्दों को दिल्ली तक पहुँचाने वाले सांसद महेश कश्यप के प्रयासों को केंद्र से हरी झंडी मिलना प्रारंभ हो गया है। केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने बचेली – गढ़चिरौली व्हाया बीजापुर रेल लाइन के सर्वे व डीपीआर को मंजूरी दे दी है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में आहूत पत्रवार्ता में बस्तर में रेल सेवाओं में निरंतर हो विस्तार की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
महेश कश्यप ने कहा कि विगत दिनों दिल्ली में बस्तर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात की थी। रेलमंत्री को बस्तर के कई विषयों को ले कर ज्ञापन भी सौंपा गया था। बस्तर से जुड़े विषयो को गम्भीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने दक्षिण बस्तर को रेल लाइन से जोड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब सुदूर आदिवासी ज़िला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को भी मंज़ूरी मिली है । प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फ़ायदे साफ़ नज़र आ रहे हैं। अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा।
रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेलवे लाइनों को मंज़ूरी दी है। इनमें से एक नई रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक, जो बीजापुर से होकर गुज़रेगी, 490 किलोमीटर की होगी। दूसरी 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी, जिसके सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की है।
बस्तर संभाग को मिले केंद्र से इस सौगात के लिए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि बस्तर में रेल सुविधाओं का अधिकाधिक विस्तार हो, यह बस्तर के तीव्र विकास के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार बस्तर की बेहतरी के लिये गंभीर है। बस्तर में रेल लाइन सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिये सतत प्रयासों को केन्द्र सरकार से सहमति स्वीकृति अविलंब प्राप्त हो रही है।
बस्तर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य मंत्री व नेताओं के द्वारा भी छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के विकास व रेल लाइन के मुद्दे को ले कर केंद्र सरकार को समय समय पर अवगत कराया गया है। केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता के हित मे लगातार कार्य किया है। नई रेल लाईन अब बस्तर के एक छोर से महाराष्ट्र ,तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिसा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ेगी। दूसरे राज्यो से कनेक्टिविटी अच्छी होने पर क्षेत्र का विकास भी तेजी से बढ़ेगा।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए गंभीरता से सोचने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री के प्रति बस्तर सांसद ने आभार व्यक्त किया है।
राज्य सरकार व भाजपा प्रदेश हाईकमान का भी सांसद महेश कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, बैदूराम कश्यप, योगेन्द्र पाण्डेय,श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाजपेयी,आलोक अवस्थी, संग्राम सिंह राणा, मनीष पारेख, आनंद झा, पप्पू चालकी,अभिषेक तिवारी, सतीश बाजपेयी, सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।