राखी विथ खाकी : बस्तर पुलिस एवं डी एन इवेंट्स ने मनाया राखी विथ खाकी कार्यक्रम

जगदलपुर। पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है और बहने अपने भाइयों की कलाई को सजा रही हैं। वही जगदलपुर में तैनात पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के दौरान त्यौहार नहीं मना पाते इसीलिए जगदलपुर की डीएन इवेंट फाउंडर डॉ निहारिका मोदी एवं पूरी टीम ने राखी विथ खाकी कार्यक्रम के तहत जवानों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राची सोलंकी, शिवानी जैन, करमजीत कौर, काजल शांडालिया, अखिल मेहता, रिशी मोदी, नेहाल साव एवं अन्य सदस्य ने सिटी कोतवाली पहुंचकर डीएसपी विशाल गर्ग,डीएसपी गीतिका साहू, थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह एवं जवानों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनकी कलाइयों को सजाया सभी जवानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस तात्पर्य में बस्तर पुलिस द्वारा इन बहनो को उपहार स्वरुप मिठाई एवं गिफ्ट हैंपर दिए गए, जिससे सभी बहनो की चेहरे खुशी से खिल उठे।