चैम्बर चुनाव को लेकर ब्रिजेश शर्मा ने व्यापारियों से की अपील, कहा – अवश्य करें अपना कीमती वोट

व्यापारियों के हित में कार्य करने वाले उम्मीदवार को दें वोट – ब्रिजेश शर्मा

जगदलपुर। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनाव को लेकर व्यापारी एवं भाजपा जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने व्यापारियों से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा “जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु चुनाव चल रहा है और आगामी 31 अगस्त को वोटिंग की प्रक्रिया होने को है। आप सबसे अनुरोध है कि अपने विवेक से उचित प्रत्याशी को चुनते हुए चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर एक उचित उम्मीदवार को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं, जो व्यापारियों के हित में कार्य करे।”

उन्होंने कहा कि हर व्यापारी आज के इस समय में ये आश रखता है कि जिसे हम चुनें वो अपने व्यापारियों और उनके व्यापार से संबंधित समस्याओं को सुलझाने में उन व्यापारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और उन्हें उचित सुविधाएं एवं उचित न्याय दिलाये। जिससे उनके व्यापार में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। अंततः ब्रिजेश शर्मा ने कहा बस मैं आपसे यही उम्मीद करता हूँ कि आपका एक वोट व्यापारियों और व्यापार जगत के हित में हो।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!