सर्व हिन्दू समाज द्वारा ‘एक घण्टा राष्ट्र के नाम’ अभियान को लेकर जगन्नाथ मंदिर में हुई बैठक

विभिन्न समाज संस्था व संगठन के प्रमुखों ने रखे राष्ट्रहित में अपने विचार

जगदलपुर। सर्व हिन्दू समाज बस्तर संभाग द्वारा एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान जगन्नाथ मंदिर में प्रत्येक शनिवार को बैठक की जा रही है जिसमें विभिन्न समाज संस्था व संगठन के प्रमुख लगातार बैठक में उपस्थित हो रहे हैं। और राष्ट्र हित में अपने विचार रख रहे हैं। एल ईश्वर राव अभियान के संयोजक व सचिव सर्व हिन्दू समाज ने बताया कि एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के तहत सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिये देश-विदेश में घट रही घटनाओं के संबंध में आम जन को सजगकर सकारात्मक दिशा में सतत सक्रिय रखना है। और यह अभियान सतत जारी है। इस अभियान का विस्तार करते हुए राष्ट्र निर्माण संबंधी कार्य योजना के क्रियान्वयन की शुरुआत बस्तर के पावन स्थल दशहरा रथ परिक्रमा क्षेत्र में पथ संचलन द्वारा किया गया।

बैठक में समविचारी संग संव्यवहार सशक्तिकरण का आधार विषय पर विचार विमर्श किया गया। समाज प्रमुखों ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समवेत स्वर में सम विचारी संग संव्यवहार पर जोर दिया गया और इस संबंध में व्यापक जन जागरण करने की आवश्यकता बताई। बैठक में प्रमुख रूप से शिवनारायण पांडये, रंजीत पांडये, कैलाश राठी,राजा राम तोडेंम, दशरथ कश्यप, पवन राजपूत, राजेश शर्मा, निर्मल देवांगन,सुबीर घोष,अभय राम दास, गीता शुक्ला, पूनम शर्मा,अलका सेंगर आदि बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों ने विचार व्यक्त किये।

बैठक में एक घंटा राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का विस्तार करते हुए वार्डो में टोली का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड के संबंध में मिलन भाई कांतिलाल, विश्वास गौतम आचार्य धीरेंद्र श्रीवास्तव शिशिर बेहरा उमेश कौशिक गंगाधर सिन्हा बेहरु लाल दिवान की घोषणा गीता वासुदेव वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी के पराशर द्वारा एवं अब्दुल कलाम वार्ड की वार्ड टोली के संबंध में विक्रम सिंह ठाकुर, योगेश रैली, सुंदर कश्यप, रितेश ठाकुर, शुभम ठाकुर, रितेश मौर्य की घोषणा वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत पांडये द्वारा किया गया एवं शहीद वीर गुण्डाधुर वार्ड , क्रमांक-45 के संबंध में अजय पाल सिंह संजय कुमार चौहान श्रीमती आशा आचार्य श्रीमती प्रभा ठाकुर किशन यादव मनोज राव विश्वनाथ नाभियार की घोषणा वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पाणिग्राही द्वारा किया गया। बैठक उपरांत एक घंटा राष्ट्र के नाम कार्यक्रम के कार्ययोजना क्रियान्वन के लिए बस्तर के पवित्र स्थल बस्तर दशहरा रथ परिक्रमा क्षेत्र में पथ संचलन किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता व्ही बालकृष्णन संरक्षक सदस्य सर्व हिन्दू समाज द्वारा संयोजन व संचालन एल. ईश्वर राव सचिव सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया गया। इस दौरान कृष्ण नारायण नाग , मदन लाल साहू ,अभय दास, सुभाष राय प्रवीण द्विवेदी , रामकृष्ण सिंह ठाकुर, माखनलाल देवांगन, पी सुरेश , के तमीज नायडू ,नेहरू लाल दीवान , अभिषेक जेना, अमन दीवान, बिंबधर पांडे, सुरेंद्र शर्मा , लक्ष्मीकांत पाणिग्रही, जसवंत जोशी, विष्णु ठाकुर , पवन नामदेव , रमेश श्रीवास्तव, सुंदर कश्यप, हेमंत कुमार सिंह , काशी चालकी , अजय यादव ,उत्तम साहू मिलन, कुणाल चालीसगवांकर ,लोकेश कुमार शर्मा , शम्मी कपूर , धीरज सेठी , नरेश कुमार खत्री , विनायक बेहरा ,राजेंद्र साहू , राज नारायण आचार्य , भारत लाल, संजीव कुमार , अनिल सिंह , कौशल नागवंशी ,विष्णु राम मांडवी , संतोष कुमार सिंह , रघु , संजय चंद्रा , टी मनोज राव ,पिंटू ठाकुर दीपक ,रणजीत सिंह ,सरल देवनाथ ,दिशांत चक्रवर्ती ,के. एन.पांडे, रवि ,अशोक तिवारी , निर्मल देवांगन,अविनाश देवांगन,अविनाश सिंह गौतम, गोपाल जोशी , नरेंद्र पाणिग्रही ,सरिता तिवारी ,सावित्री कोराम ,राम तेज मिश्र ,रामनरेश पांडे ,संतोष कुमार पाल ,मनीष सिंह ,उग्रेश कौशिक, उमेश राठौर , सुनील जैन ,रविंद्र नाथ पांडे ,कौशिक शुक्ला ,अनिल दास ,अरुण देवांगन,हेमंत साहू ,रामगोपाल उमरवैश्य ,विश्वजीत विश्वास ,एस एन दास ,कृष्ण कुमार परमार ,सरिता साहू , संतोष शर्मा ,अतुल जैन, विजय कुमार बसंत वाणी ,राजीव निगम ,त्रिलोक अवस्थी ,नलिन शुक्ला,विनोद पांडे, अजय कुमार नेताम ,कल्पना बड़कस , विभा सिंह ,अलका सिंगर ,गीता शुक्ला ,विपिन ,गौतम आचार्य ,जीपी यादव ,रोशन कुमार झा ,धीरज कश्यप ,बबल यादव ,शशि झा आदि समाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!