दंतेवाड़ा। सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन द ग्रेट इंडिया स्कूल रायपुर में 15 से 18 नवंबर तक किया गया था। जहां देशभर के सभी सीबीएसई स्कूल के लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में आस्था विद्या मंदिर के 3 छात्र शामिल हुए। जिसमें सुनील पोयाम कक्षा 6वीं तथा राधो करताम कक्षा 7वीं ने कांस्य पदक जीता।
तीरंदाजी की राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल प्राप्त करना पूरे दंतेवाड़ा जिले के लिए गौरव की बात है इस प्रकार की राष्ट्रीय स्पर्धा में पहली बार आस्था के बच्चों ने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि पदक भी अर्जित किया। विजेता छात्र सुनील पोयाम दंतेवाड़ा जिले के अंदरुनी गांव कावड़गांव का है जिसके पिता एक साधारण किसान है। वहीं राधो करताम भी दंतेवाड़ा जिले के बड़े गुडरा की है जो कि साधारण परिवार से है उसके पिता एक मजदूर है।
दोनों छात्रों का कहना है कि आस्था आने से पहले कभी भी तीर नहीं चलाया था। इन बच्चों के प्रदर्शन से प्रभावित कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस उपलब्धि पर बच्चों, उनके कोच एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा ने भी विद्यालय परिवार को बधाई दी है। संस्था के प्राचार्य संतोष प्रधान व सभी शिक्षकों ने विजयी बच्चों एवं उनके कोच कलावती को बधाई दी। तथा इसी तरह बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी और प्राचार्य ने सभी बच्चों को कहा कि आप सभी मेहनत करें और जिस क्षेत्र में भी आगे जाना है इस दिशा में विद्यालय सभी को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
248638 16131Gnarly write-up mate, keep the great function, just shared this with ma friendz 835513
785519 627378Water-resistant our wales in advance of when numerous planking. The certain wales surely are a selection of heavy duty snowboards that this height ones would be exactly the same in principle as a new shell planking having said that with a lot a lot more height to assist you thrust outward inside the evening planking. planking 189019
251958 290397The posh distributed could be described as distinctive; customers are really yearning for bags is a Native aspirations. Which strange surroundings is built that is to market diversity furthermore importance with travel and leisure market trends. hotels particular offers 56543
850418 755757Cpr KIts really wonderful read you know alot about this subject i see! 337990
7048 681059Hey there! Good post! Please when all could see a follow up! 621293