छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर में नगर निगम का स्वच्छता अभियान लगातार जारी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

परिसर के सुचारू रूप से प्रारंभ होने पर शहरवासियों और नगर निगम को होगा लाभ – स्वच्छता सभापति नरसिंह राव

जगदलपुर। शहर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर में सफाई कार्य लगातार आज तीसरे दिन भी जारी है। सफाई कार्य के दौरान मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम में स्वच्छता एवं चिकित्सा विभाग के सभापति नरसिंह राव और नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। साथ ही सफाई कार्य का अवलोकन कर उचित दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान जानकारी देते हुए नगर निगम के स्वच्छता व स्वास्थ्य विभाग के सभापति नरसिंह राव ने कहा कि जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा शासकीय व्यवसायिक परिसर है, यह पूर्णता सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाता है तो जगदलपुर शहर के लिए काफी बड़ी उपलब्धि होगी और राहत की बात होगी। जिससे जगदलपुर वासियों को इस परिसर का भरपूर लाभ भी मिलेगा, साथ ही नगर पालिक निगम की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!