साईकिल पर भारत यात्रा करने निकले आसिफ़ का भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास ने किया उत्साहवर्धन

19000 कि.मी. यात्रा के दौरान आसिफ़ खान का उद्देश्य प्रेरक, पर्यावरण, हेलमेट, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है

जगदलपुर। शहर के कुम्हारपारा निवासी आसिफ़ खान साइकिल में भारत यात्रा पर निकले हैं। जहां आसिफ़ खान ने 19000 किलोमीटर की यात्रा साढ़े छः महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जयराम दास उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे। जयराम दास ने आशिफ से मुलाकात कर उनके मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी और यात्रा लक्ष्य को सकुशल पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास ने कहा कि आसिफ़ खान का उद्देश्य प्रेरक, पर्यावरण, हेलमेट, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और महिलाओं के लिये पृथक अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा का है। इसके अलावा आशिफ़ खान राष्ट्र प्रेम का भाव लिये तिरंगे के साथ महेन्द्र सिंह धोनी से मिलना चाहते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!