पहली बार मतदान करने व मतदान के महत्व को दर्शाती युवती मुंबई से वोट करने पहुँची जशपुर

जशपुर। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान जशपुर जिले के महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विशेष उत्साह एवं जागरूकता प्रदर्शित हो रही है। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें नज़र आ रही हैं।
वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ- प्रियंका शुक्ला द्वारा विधान सभा चुनाव 2018 में मतदान जागरूकता हेतु चलाए गये स्वीप कार्यक्रम से प्रभावित होकर जशपुर निवासी बी-टेक-एम-बी-ए- तक की शिक्षा प्राप्त कर मुम्बई में अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा संस्था में कार्यरत कुमारी तनिष्का शर्मा ने मुम्बई से जशपुर आकर जशपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक जशपुर 17 शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर में अपने वोट के महत्त्व को समझते हुए जीवन में प्रथम बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया।