जगदलपुर शहर के भूतहा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने किया लोकार्पण
  • शहर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 84 लाख के विकास कार्यों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
  • विधायक निधि से शहर के वार्डो में होगें लाखों रुपयें के विकास कार्य
  • जनता की मांग के अनुरूप निरंतर होंगे विकास के काम – किरण देव
  • भूतहा तालाब के समीप पौधरोपण में भी शामिल हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा लगाया

जगदलपुर। शहर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास भूतहा तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण एवं बीटी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन लाखों रुपए के विकास कार्यों का शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने विधिवत लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। डीएमएफटी एवं महापौर निधि, विधायक निधि से शहर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब में 69 लाख की लागत से पाथवे ,टोवाल,कॉर्पोरेट ग्रास पिचिंग व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीटी सड़क निर्माण कार्य भूमि पूजन किया गया। साथ ही भूतहा तालाब के निकट पौधरोपण भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने कहा कि भूतहा तालाब सौंदर्यीकरण की आवश्यकता रही, तालाबों का संरक्षण करना जरूरी है। तालाब के सौंदर्यीकरण से क्षेत्र के लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। साथ ही जनमानस के मांग के रूप बीटी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है । श्री देव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होंगे। विकास अनवरत जारी रहेगा । वहीं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि महापौर निधि, डीएमएफटी एवं विधायक निधि से लाखों के विकास कार्यों का आज लोकार्पण व भूमि पूजन हुआ है, विधायक श्री किरण देव जी के दिशा निर्देश में शहर में का विकास लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के नेतृत्व में शहर में चौमुखी विकास हो रहे हैं । सभी के सहयोग से जगदलपुर शहर के 48 वार्डों में विकास कार्य होंगे ।

भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रुपसिंह मंडावी ,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव,निर्मल प्रसाद पाणिग्रही ,नरसिंह राव ,आलोक अवस्थी ,वरिष्ठ पार्षद श्री संजय पांडे ,पार्षद नीलम यादव ,त्रिवेणी रंगारी एवं विद्याशरण तिवारी ,आयुक्त हरेश मंडावी ,वार्डवासी बालकृष्ण शर्मा ,शुभ सिंह कुरेटी,मनीष गुप्ता ,सपन देवागंन,सुभेद्र भदौरिया ,नागेश्वर राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक श्री किरण देव ने कहा कि जनता के मांग के अनुरूप शहर में चौमुखी विकास कार्य होंगे विकास कार्य में समझौता नहीं किया जाएगा। जन मानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। वार्डवासियों के मांग के अनुरूप निर्माण कार्य किए जाएंगे। श्री देव ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में चौमुखी विकास होंगे। सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने चाहिए। इस दौरान,निगम के अधिकारी ,कर्मचारी व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!