यातायात पुलिस कार्यालय में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से मनाया गया गणपति बप्पा का जन्मोत्सव

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यातायात पुलिस कार्यालय में विराजे भगवान गणपति

जगदलपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर रविवार को यातायात पुलिस कार्यालय में भी भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गयी। जहाँ गणपति जी की पूजा-अर्चना एवं भजन कर धूमधाम से गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया गया और प्रसाद ग्रहण किया। भगवान गणेश जी की स्थापना के दौरान विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान यातायात डीएसपी संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग सहित यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

यातायात कार्यालय में पूज्य भगवान गजानन की आकर्षक मूर्ति स्थापित की गई, दस दिनों तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव के प्रथम दिन यातायात जवानों में काफी उत्साह देखा गया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था का ध्यान रखा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के गणेशोत्सव का आनंद ले सकें। जहां शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए, वहीं यातायात पुलिस ने अपने कार्यालय में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणेश जी की स्थापना की। इस अवसर पर यातायात पुलिस ने गणपति से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!