• एनएसयूआई ने छात्र की माता के साथ पहुंच टीआई से कहा प्राचार्य और शाला प्रबंधन पर हो आपराधिक कार्रवाई

जगदलपुर। बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को कोतवाली में शहर की निजी शिक्षण संस्थान बाल विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षण समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि शाला प्रबंधन ने 9वीं कक्षा में छात्र कन्हैया सोनी का नाम नामांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर नहीं भेजा यह जानबूझकर किया गया है क्योंकि पिछले साल भी इस बच्चे को अनावश्यक टीसी देकर सालभर पढ़ाई से वंचित किया गया था। बोर्ड में नामांकन नहीं होने से छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। एक तरह से छात्र का 2 साल विद्यालय ने बर्बाद कर दिया। छात्र की विधवा मां ज्योत्सना सोनी ने लिखित में थाना प्रभारी शिवानंद सिंह को एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। टीआई ने एक साल पहले कलेक्टर, एसपी और कोतवाली में दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई उसकी रिपोर्ट देखने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एक गरीब अनाथ छात्र के साथ जानबुझकर बाल विहार विद्यालय के प्राचार्य और गुजराती शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने अत्याचार किया है। पिछले सालभर से जानबुझकर उसके साथ अन्याय हो रहा है। कई बार छात्र की माता को भी शाला के सचिव विकास चावड़ा द्वारा बेईज्जत किया गया।इसकी शिकायत महिला ने उच्चाधिकारियों से की है।

व्याख्याता के रहते यूडीटी को प्राचार्य का प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने विद्यालय की लगातार हो रही मनमानी को देखते हुए मान्यता रद्द करने कलेक्टर को फाईल भेजा है। शाला के प्राचार्य ने शिक्षा कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद दो गलतियां मान कर खेद जताया है। इस समय अपात्र यूडीटी को प्राचार्य बनाया गया है जबकि शाला में सीनियर व्याख्याता मौजूद हैं। एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य विजय शर्मा जो कुछ माह पहले तक परीक्षा प्रभारी और मीडिल स्कूल के हैडमास्टर थे उन्होंने बोर्ड में छात्र कन्हैया सोनी का नाम नहीं भेजा यह पूरी तरह आपराधिक मामला बनता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विद्यालय के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, ज्योति राव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप,पूर्व प्रवक्ता उस्मान रज़ा,प्रदेश सचिव शेक अयाज़, ब्लॉक अध्यक्ष जगदलपुर कर्तव्य आचार्य,कॉलेज अध्यक्ष हंशु नाग,जिला सचिव कुणाल पांडे, खिरेंद्र यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!