छत्तीसगढ़

जिले में पहली महिला डीजे ने संभाला कार्यभार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। जिले में जिला न्यायालय सृजन होने के पश्चात प्रथम बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में श्रीमती कांता मार्टिन ने पद भार ग्रहण कर लिया है। इसी तारतम्य में जिला न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियो द्वारा उनका स्वागत सामारोह का आयोजन जिला न्यायालय भवन में किया गया। अभी तक जिले में 13 जिला न्यायाधीश का कार्यकाल होने के पश्चात 14 वें नवंबर पर पहली बार महिला जिला न्यायाधीश के आगमन होने पर महिला कर्मचारियों में भी उत्साह है।

कार्यक्रम को उदबोधित करते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन के द्वारा बेहतर कार्य व्यवस्था हेतु अपने अधीनस्थ न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने कहा गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीश गण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन न्यायालयीन कर्मचारी पूनम चंद ने किया वहीं संतु साहू एवं अनुरूद्ध ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!