वन मंत्री केदार कश्यप ने कलेक्टरों को दिए निर्देश, कहा – लोगों को न हो कोई परेशानी, बारिश में राहत कार्यों में लाएं तेजी

तेज बारिश के चलते बस्तर के कई इलाकों में सड़क जाम, घरों मों जलभराव की स्थिति पर मंत्री केदार कश्यप ने लिया संज्ञान

जगदलपुर। नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में अति वर्षा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई लोगों के घरों में जलभराव से नुकसान हुआ है वहीं बड़ी संख्या में किसानों की फसल नुकसान हुई है। ऐसे में वनमंत्री केदार कश्यप ने इन जिलों के कलेक्टर को राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर समय पूर्व सभी तैयारियां पुख्ता कर लेने को कहा है। वनमंत्री ने कहा कि समय रहते बचाव के उपाय भी किए जाएं।

श्री केदार कश्यप ने कहा बरसात के मौसम में कई मौसमी बीमारियों का भी खतरा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दवाओं के छिड़काव के साथ अन्य जरूरी उपाय किए जाएं। जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। बांधों, जलाशयों, पुलों से संबंधित अमला पूरे समय अलर्ट रहे। उन्होंने कहा, जल भराव की स्थिति पर आवश्यक व्यवस्थाएं तत्परता से कराई जाए। श्री केदार कश्यप ने अत्यधिक वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टर से बात कर स्थिति पर नज़र रखने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों खरीफ सीजन की कृषि का कार्य चल रहा है, ऐसे में भारी बारिश चुनौती पैदा कर रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!