नगर निगम व शिक्षा विभाग की टीम आपसी सामंजस्य के साथ काम करेंगे तो होगा शहर को लाभ – निगम प्रशासन

नगर पालिक निगम के शिक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के शिक्षा समिति की बैठक आज निगम कार्यालय में आहुत की गयी। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय स्कूलों के संबंध में जानकारी ली गयी। बैठक में समिति ने शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं टीचर्स को एक साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी कार्य योजना बनाकर आपसी सामंजस्य के साथ काम करने की बात पर ज़ोर दिया।

बैठक के दौरान जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां और सुझाव मांगे गये, जो उन्होंने उपलब्ध करवाया। बैठक में शिक्षा विभाग के सभापति योगेंद्र पांडे और स्वच्छता विभाग के सभापति नरसिंह राव ने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम के महापौर, शिक्षा विभाग के सभापति, एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं शिक्षा विभाग की टीम साथ मिलकर काम करेंगे तो निश्चित ही शहर को इसका लाभ होगा।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग के सभापति योगेन्द्र पांडे, स्वच्छता विभाग के सभापति नरसिंह राव, सुषमा कश्यप, कोमल सेना, कमलेश पाठक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!